‘युवा विकास से राष्ट्र विकास’ एनवाईसीएस का ध्येय रहा है। उन्हें कुशल व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षण-प्रशिक्षण, खेल प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा कर उद्यमशीलता के मार्ग पर प्रशस्त करना हमारी प्रतिबद्धता रही है ताकि उनकी जिंदगी बेहतर बन सके। वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति युवाओं के लिए नए अवसर के माध्यम से ही संभव है। युवाओं को आगे बढ़ाने और देश के उज्ज्वल भविष्य के सपने को साकार करने में एनवाईसीएस की भूमिका बढ़ती जा रही है। युवाओं की सुनिश्चित भागीदारी के माध्यम से हम इस उद्देश्य को सफल बनाएंगे, यही मेरी कामना है।
- श्री राजेश बाबूलाल पांडे (अध्यक्ष) 2007-2017