NYCS के झारखंड राज्य समन्वयक मनमीत यादव द्वारा रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ जी से सौजन्य भेंट की गई।
NYCS 04-Aug-2025
|

NYCS के झारखंड राज्य समन्वयक मनमीत यादव द्वारा रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ जी से सौजन्य भेंट की गई।इस अवसर पर मंत्री महोदय को NYCS की मासिक पत्रिका 'युवा सहकार' की प्रति भेंट की गई।
यह पत्रिका युवाओं को सहकारिता के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
हार्दिक आभार श्री संजय सेठ जी का, जिन्होंने युवा सहकारिता आंदोलन को प्रोत्साहित किया।