आईजीएल के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत समर्थ युवा फाउंडेशन द्वारा एनवाईसीएस (NYCS) के सहयोग से युवाओं के लिए एक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज एनवाईसीएस–समर्थ स्किल डेवलपमेंट सेंटर, विकासपुरी, नई दिल्ली में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में
श्रीमती अनु सूद, श्री प्रकाश चंद्र साहू, श्री कुणाल हजारी, श्री वी.पी. त्यागी, श्री महिपाल दुहान एवं
श्री अभिषेक कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक कौशल से सशक्त बनाना, उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सार्थक योगदान देना है। आईजीएल की यह सीएसआर पहल समाज के वंचित एवं जरूरतमंद युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है।